विद्यार्थियों इस Article में कूलॉम का नियम के बारे में पूरी तरह से पढ़ेंगे। कूलॉम का नियम Class – 12 Physics का बहुत महत्त्वपूर्ण नियम है। जो Board Exam में भी कई बार पुछा जा चूका है। इसलिए इसको ध्यान से पढ़े।
कूलॉम का नियम (Coulomb’s law in hindi)
कूलॉम ने अपने नियम में बताया कि –
माना दो आवेश q1 व q2 है। वे एक दूसरे से r दूरी पर स्थित हो, उनके बीच कार्य करने वाला विद्युत बल

समानुपाती चिन्ह हटाने पर
F=Kq₁q₂⁄r₂
K= समानुपाती नियतांक
जब q₁ तथा q₂ दो बिंदु आवेश हवा में एक दूसरे से r दूरी पर स्थित हो, तो उनके बीच कार्य करने वाला कुलाँम का बल F=

कूलॉम के नियम से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
1. यह नियम गति के तृतीय नियम का पालन करता है-
2. कूलॉम का नियम व्युत्क्रम वर्ग के नियम का पालन करता है। तथा विद्युत बल एक सरछी बल है। यह केंद्रीय बलो को भी व्यक्त करता है।
3. इस नियम के लिए आवेश बिन्दुवत एवं स्थिर होना चाहिए- परन्तु सामान्यत: गोलीय आवेशों को ही प्रयुक्त करते है। गतिशील आवेशों के मध्यबल केवल कूलॉम के नियम से प्राप्त नही किया जा सकता है।
Also Read – Physics Formula in Hindi (भौतिक विज्ञानं के सूत्र )